कौंच बीज के फायदे ( Benefits of Kaunch Seed / Mucuna Pruriens )

कौंच बीज के फायदे ( Benefits of Kaunch Seed / Mucuna Pruriens )

पुरुषों में कमजोरी की समस्या आजकल आम है। नपुंसकता, स्वप्नदोष, धातु दोष आदि ऐसी समस्याएं हैं जो वैवाहिक जीवन को बहुत अधिक प्रभावित करती हैं। असंयमित खान-पान या शरीर में पोषक तत्वों के कारण या अन्य गलत आदतों से पुरुषों को दुर्बलता या कमजोरी की परेशानी होने लगती है। अतः आप कुछ आयुर्वेदिक जडीबुटीयो के सेवन से इन समस्याओ से मुक्ति पा सकते हैं, और अपने जीवन को सरस सुखमयी और आनन्दित बना सकते हैं।

कौंच वीर्यवर्धक, मधुर, पुष्टिकारक, भारी, वातनाशक, बलदायक और कफ, पित्त तथा रुधिरवकार नाशक है। इसके बीज वात नाशक और अत्यंत वाजीकारक हैं। यह कृमिनाशक, कामोद्दीपक, कसैले, टॉनिक है। यह प्रजनन अंगों के लिए सबसे अच्छा टॉनिक और कामोत्तेजक है

कौंच बीज पाउडर नपुंसकता खत्म करता है, और यह स्वप्न दोष को भी दूर करता है.

  • कौंच बीज पाउडर पौष्ठिक, धातुवर्धक, एंव वीर्य को गाढा करता हैं।
  • कामधेनु कौंच बीज पाउडर सेक्स पॉवर बढ़ाता है और यौन इच्छा में भी वृद्धि करता है.
  • कामधेनु कौंच बीज पाउडर का निरन्तर सेवन करने से आपकी ताकत एक युवा घोडे के समान हो जाती हैं, जिससे आपका साथी आपके साथ चरम आनन्द की सीमा मे सुख के पल व्यतीत करता हैं।
  • जिन पुरुषो की योन शक्ति कम हो जाती है, अथवा जिनकी योन इच्छा खत्म हो जाती हैं, उनके लिए कामधेनु कौंच बीज पाउडर किसी संजीवनी से कम नही होता हैं।
  • मानसिक मजबूती पाने के लिए घी के साथ इसका सेवन करना चाहिए. यह आपको तनावमुक्त रखेगा.
  • जिन लोगों को शीघ्रपतन की समस्या का सामना करना पड़ता है, उन्हें इसका कुछ दिनों तक नियमित सेवन करना चाहिए.
  • कामधेनु कौंच बीज के सेवन करने से शीघ्रपतन कि समस्या खत्म हो जाती है.
  • जब आप कामधेनु कौंच बीज का सेवन कर रहे हों, इस दौरान आपको मांसाहार, सिगरेट, शराब, मसालेदार या खटाई युक्त भोजन नहीं करना चाहिए. आपको रात में ज्यादा देर तक नहीं जगना चाहिए और दिन में नहीं सोना चाहिए.
  • यह सुगर रोगियों के सुगर लेवल को सही बनाए रखने में उनकी बहुत मदद करता है.
  • यह आपकी त्वचा को जवान रखने में भी आपकी मदद करता है.
  • ऐसा नहीं है कि इसका सेवन केवल कोई बीमार व्यक्ति हीं कर सकता है, इसका सेवन एक सामान्य स्वस्थ्य व्यक्ति भी कर सकता है.
  • इससे उसका शरीर मजबूत होता है और तंदुरुस्ती बढ़ती है.
  • यह ब्लडप्रेशर में भी फायदा पहुंचाता है.

Kaunch Beej Magaj Powder 250GM

  • कौंच तनाव और चिंता को दूर करती है. यह खासतौर पर यौन ग्रंथियों को मजबूती प्रदान करती है. यह तंत्रिकातंत्र के लिए एक खास पोषक तत्त्व के रूप में काम करती है। तंत्रिकातंत्र संबंधी परेशानियां रू कौंच तंत्रिकातंत्र संबंधी परेशानियों के लिए एक खास दवा के रूप में इस्तेमाल की जाती है. यह पार्किसंस रोग में भी इस्तेमाल की जाती है।
  • कोलेस्ट्राल और ब्लडशुगर रू कौंच कोलेस्ट्राल कम करने की एक खास दवा है, साथ ही यह ब्लडशुगर के स्तर को सही करने के लिए फायदेमंद दवा है. इस के अलावा यह एक मानसिक टानिक के रूप में भी कारगर होती है।

 

डिस्क्लेमर : safeayurveda.com में जानकारी देने का हर तरह से वास्तविकता का संभावित प्रयास किया गया हैं, इसकी नैतिक जिम्मेदारी safeayurveda.com की नहीं हैं ।
उक्त पोस्ट में दी गयी जानकारी पाठको के ज्ञानवर्धन के लिए हैं,  अत: हम आपसे निवेदन करते हैं, की किसी भी उपाय का प्रयोग करने से पहले अपने चिकित्स्क से सलाह ले। हमारा उद्देश्ये सिर्फ आपको जागरूक करना हैं।

safeayurveda